शाहबेरी सहित अन्य पांच गावों में पिछले 40 दिन से चल रहे बिजली संकट से जो त्राहिमाम मचा है उसको लेकर दो दिन पहले शाहबेरी गांव के नेतृत्व में जो महापंचायत हुई थी उसमें सर्वसम्माति से फैसला हुआ था कि मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.. उसी को लेकर आज सुरजपुर स्थित DM ऑफिस में हजारों की संख्या में पहुंचे भीड़ ने बिजली संकट को लेकर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने आंदोलन कर रहे शाहबेरी के प्रतिनिधियों को बुला कर उनकी समस्या सुनी और तत्काल दादरी SDM को फोन कर निर्देश दिया की पटवारी को ले जा कर सरकारी भुमि को चिन्हित कर बिजली विभाग को उपलब्ध करवाए ताकि शाहबेरी के लिए अलग से प्रोपर बिजली सप्लाई के लिए फीडर बन सकें, इस आश्वासन के बाद सभी प्रदर्शन कर रहे सभी प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया.. इस दौरान गांवों के अनिल चौधरी, राजीव शर्मा, पंकित कौशिक, विवेक दुबे, वेद शर्मा, अभिजीत शर्मा, मनीष कुमार, शिन्टु त्यागी, विमल पांडे, प्रविण माथुर, विरेंद्र जोशी, भुपेद्र सिंह, सुशील फॉजी समेत सभी आंदोलनकारी ने मीडिया बाईट के दौरान कहां की हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के 24 घंटे बिजली सप्लाई के सख्त आदेश के बाबजुद बिजली विभाग और प्रशासन उनके आदेश की अवेहलना कर रहा है|
News with Thinking