Arshad Warsi: सेबी ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी पर बैन क्यों लगाया, नियामक ने अपने आदेश में क्या खुलासा किया?

Share this on your social network proudly:

अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी तथा अन्य लोगों पर यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर दो कंपनियों के शेयरों के दाम में हेराफेरी करने का आरोप लगा है। सेबी ने अरशद समेत 45 लोगों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर बैन लगा दिया।