मयंक और विव्रांत की नई जोड़ी ने हैदराबाद को दिलाई तूफानी शुरुआत, SRH- 53 (6 ओवर)

Share this on your social network proudly:

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।4:00 PM- टीम के आखिरी लीग मैच में मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा की नई ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाते हुए पावरप्ले ओवरों में ही अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और 53 रन बटोर लिए।दोनों टीमों की प्लेइंग-11सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, विव्रांत शर्मा, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।