LATEST उत्तर कोरिया ने माना कोरोना से हुई पहली मौत: अनजान बुखार की चपेट में 3.50 लाख लोग, अब तक महामारी से कैसे बचा रहा तानाशाह किम जोंग का देश? 13/05/2022 k.eway Share this on your social network proudly:भले ही उत्तर कोरिया कोरोना से पहली मौत मान रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आ चुका है कि तानाशाह किम जोंग ने संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों के साथ क्रूर तरीका अपनाया।