Politics: पायलट को कांग्रेस में रोकने की आखिरी कोशिश करेगा पार्टी हाईकमान, जिद्द पर अड़े रहे तो निकाले जाएंगे

Share this on your social network proudly:

कांग्रेस हाईकमान ने 26 मई को दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। पहले 24-25 मई को यह बैठक प्रस्तावित थी, जिसे रिशेड्यूल कर 26 मई दोपहर बाद रखा गया है। गहलोत-पायलट विवाद निपटारे और विधानसभा चुनाव तैयारी पर फोकस इस बैठक में रहेगा।