आर्डिनेंस पर सियासत: CM भगवंत मान का हमला, लोकतंत्र के कातिलों को सजा का प्रावधान होता तो पूरी BJP को फांसी…

Share this on your social network proudly:

दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की कमान सरकार की अपेक्षा राज्यपाल को सौंपने संबंधी केंद्र सरकार की ओर से लाए गए आर्डिनेंस के खिलाफ पंजाब की राजनीति गरमा गई है। इस मामले में अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर पूरी कैबिनेट उतर आई है।