रूसी सेना ने मायकोलाइव पर की भारी गोलाबारी, 9 लोग घायल – bhaskarhindi.com
Dainik Bhaskar Hindi – bhaskarhindi.com, कीव। यूक्रेन में मायकोलिव के मेयर ऑलेक्जेंडर सिएनकेविच ने रविवार को टेलीग्राम पर कहा कि रूसी सेना ने मायकोलियाव शहर पर बमबारी की है, जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
उन्होंने उक्रेंस्का प्रावदा रिपोर्ट के हवाले से कहा, माइकोलाइव पर कल रात (10/11 सितंबर) भारी गोलाबारी की गई। आवासीय भवनों को.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News