Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Review: मनोज बाजपेयी की अदाकारी से अमर हुए सोलंकी, सच के हर साथी को देखनी चाहिए फिल्म

Share this on your social network proudly:

यह देश संतों का देश है। संतों पर इस देश के लोगों की अटूट श्रद्धा भी रही है। उन पर एक विश्वास होता है आमजन का कि वह कुछ गलत नहीं करेंगे। ठीक वैसे ही जैसे अपने परिवार में सगे संबंधियों पर एक विश्वास होता है।