इन अनकैप्ड बल्लेबाजों के नाम रहा आईपीएल का यह सीजन, जल्द ही भारतीय टीम में मिल सकता है मौका

Share this on your social network proudly:

रिंकू सिंह- कोलकाता के संकटमोचक रिंकू सिंह को इस आईपीएल की सबसे बड़ी खोज कहे तो कुछ गलत नहीं होगा। रिंकू ने इस सीजन में ना सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि अपनी टेम्प्रामेंट से भी सभी का दिल जीत लिया। आईपीएल के इस सीजन में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट और 59 की औसत से 474 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली। जबकि गुजरात के खिलाफ अंतिम पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर रिंकू ने इतिहास रच दिया।जितेश शर्मा- पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी इस सीजन अपनी पावर हिटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है। जितेश ने भले ही पूरे सीजन में कोई बड़ी पारी नहीं खेली। लेकिन 14 मैचों में 156 की स्ट्राइक रेट से बनाए गए उनके 309 रनों में कुछ ऐसी पारियां सामित थी, जिन्होंने मुकाबले का रूख बदल दिया। इस दौरान जितेश कई बार अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी के करीब पहुंचे लेकिन उनका हाईएस्ट स्कोर 49 नाबाद ही रहा।