यूक्रेन की सेना ने खार्किव ओब्लास्ट में एक और बस्ती को मुक्त कराया : जेलेंस्की – bhaskarhindi.com
Dainik Bhaskar Hindi – bhaskarhindi.com, कीव। यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने खार्किव ओब्लास्ट के शहरी गांव चाकलोव्सके को रूसी आक्रमणकारियों से मुक्त करा लिया है। जेलेंस्की ने कहा: एक और मुक्ति समझौता! प्रिंस रोमन द ग्रेट के नाम पर 14 वीं सेपरेट मैकेनाइज्ड ब्रिगेड के लिए धन्यवाद, यूक्रेन ध्वज चाकलोव्स्के, खार्किव ओब्लास्ट में लौट आया। और हर जगह ऐसा ही होगा।.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News