LATEST यूपी : कोरोना के 682 नए मामले आए, लखनऊ में 191 मरीज, 10 दिन में चार गुना हो गई संक्रमण दर 23/06/2022 k.eway Share this on your social network proudly:अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कुल 91,916 सैंपल लेकर जांच की गई थी। इनमें 682 नए मामले आए। प्रदेश में अब तक कुल 11,64,53,352 सैंपल की जांच की गई हैं।